hindi typing home row practice words

अन्य भाषाओं की तरह ही जैसें पाली, मारवाडी/मेवाडी, अपभ्रंश, पंजाबी, राजस्थानी, सिंधी, कश्मीरी, मैथिली, नेपाली, मराठी, डोगरी, कुरमाली, नागपुरी, कोंकणी, गुजराती, बंगाली, आसमिया आदि अनेक भाषायें है। इसी प्रकार हिन्दीं भी एक भाषा है, जो कि हमारी मातृ भाषा है।

अन्य विदेशी भाषाओं की तरह ही कम्प्युटर में हिन्दीं भाषा को सिखने के लिए हमें इंगलिश भाषा के शब्दों की तरह ही हिन्दीं शब्दों का अभ्यास करना होता है। जिससे आसानी से कीबोर्ड की मदद से हम हिन्दीं शब्दों को टाइप कर सकते है। इस विडियों की मदद से हम हिन्दीं शब्दों की बेसिक जानकारी जानेगे।


 

Post a Comment

1 Comments

thank for reading this article