रीठा एक प्राकृतिक साबुन

क्या हमें प्रकृति ने नेचुरल साबुन भी दिया है। हाँ रीठा के बीज के बाहर एक गुदा पाया जाता है। जिसका मुख्यः उपयोग साबुन के रूप में किया जाता है। साबुन की तरह इसमें झाग निकलता है। मुख्यतः कई लोग इसे कपड़ो को घोने के लिए उपयोग में लाते है। इसके अलावा बालो को मजबूत करने व चमकदार बनाने के लिए भी रीठा का उपयोग किया जाता है।


रीठा के उपयोग—
  • बालों को चमकदार एवं मजबूत बनाने के लिए
  • बालो के डैड्रफ को दूर करने के लिए
  • जूँ को दूर करने के लिए
  • कपड़ो को घोने के लिए
  • त्वचा को मुलायम बनाने के लिए
  • चहरे के मुहांसे सही करने के लिए आदि के रूप उपयोग किया जाता है।


Post a Comment

0 Comments