मसूरी को पर्वतो की रानी कहा जाता है। यहाँ सुन्दर बर्फ से ढकी हुयी चोटियाँ देखी जा सकती है। विशेषकर गर्मियों में लोग फेमिली के साथ ठंडे स्थानों पर जाते है। और वहाँ का लुप्त उठाते है। मसूरी की स्थापना 1823 में एक अंग्रेज शोरे ने कैमल्स बैक में एक झोपड़ी का निर्माण किया था। सन् 1832 ई0 में जनरल कर्नल एवरेस्ट ने यहाँ अपना कार्यालय खोला था। मसूसी में पूरे साल-भर पर्यटको की भीड़ लगी होती है।
मसूरी में घूमने की जगह— कैम्पटी फॉल मसूरी, मसूरी लाल टिब्बा, चार दुकान, गन हिल पॉइंट मसूरी, मसूरी मॉल रोड, मसूरी के लण्डौर बाजार, लाइब्रेरी बाजार, कुलड़ी बाजार आदि।
कैम्पटी फॉल मसूरी— इस स्थान पर बहुत ही मनोरम दृश्य देखने को मिलता है। अपने परिवार या दोस्त के साथ इस जगह घूमने के लिए अच्छी जगह है। जहाँ ऊँचे पहाड़ो से पाँच झरने एक साथ मिलकर 50 फीट उपर से नीचे झरने गिरते है। जो मसूरी से मात्र 12 कि0मी0 की दूरी पर स्थित है। आप चाहे तो यहाँ नहाने का आनन्द भी ले सकते है।
मसूरी लाल टिब्बा— यहाँ से बर्फ से ढकी हुई सुन्दर पहाड़ियों का मनोरम दृश्य देखने को मिलता है। यह मसूरी का सबसे ऊँचा शिखर है। इसकी ऊँचाई लगभग 8000 फीट है। यहाँ एक ऊँचे टावर पर टेलिस्कोप रखा है, जिसे देखकर आप प्रकृति की खूबसूरती को देख सकते है। इसके अलावा लाल तिब्बा मार्ग पर प्रसिद्ध लेखक रस्किन बाॅन्ड का घर है।
चार दुकान (char dukan mussoorie)— यहाँ पर चाय, काफी, नाश्ता आदि ले सकते है। इसके पास ही मसूरी का प्रसिद्ध चर्च है, जिसका निर्माण 1836 में अंग्रेजो द्वारा किया गया था, जिसे क्राइस्ट चर्च कहते है।
गन हिल पॉइंट मसूरी— इस स्थान पर जाने के लिए दो मार्ग है। रोपवे तथा ट्रेक द्वारा यहाँ पर कोर्ट काम्पलैक्स है। गन हिल में टेलिस्कोप की सहायता से हिमालय के दृश्य को देख सकते है।
मसूरी मॉल रोड— यदि आप शाॅपिंग करना चाहते तो मालरोड शाॅपिंग के लिए अच्छी जगह है।
म्युनिसिपल गार्डन मसूरी—इस बगीचे को कंपनी गार्डन के नाम से भी जाना जाता है। यहाँ एक कृत्रिम झील है। जिसमें आप बोटिंग कर सकते है।
0 Comments
thank for reading this article