मसकबीन काफी पुराना वाद्ययंत्र है। यह एक प्रकार की शहनाई है। इसे अंग्रेजी में Bagpiper कहा जाता है, शादियों या विशेष प्रकार के समारोह में आज डीजे का प्रचलन काफी बढ़ गया है। ये पुराने वाद्य-यंत्र धिरे-धिरे लुप्त होते जा रहे है।
इस वाद्य से बाँसुरी की तरह धुन उत्पन्न होती है। जिसे मुख्यतः शादी, मेले एवं आर्मी में भी इसे बैण्ड बाजे के साथ बजाया जाता है। मसकबीन में एक कपडे की थैली होती है, जिसमें पाँच बाँसुरी जैसे पाइप लगे होते है।
जिसमें कपडे की थैली को काख के नीचे रखा जाता है, तथा पाइप में मुँह से थैले में हवा भरते है और अवश्यकता के अनुसार बाजु से थैले में दबाव डाला जाता है। जिससे विभिन्न प्रकार के संगीत धुन उत्पन्न की की जाती है।
0 Comments
thank for reading this article