हिरन एक स्तनधारी प्राणी होने के साथ-साथ शाकाहारी भी है। इसकी आँखे काफी सुन्दर होती ये अपनी आँखो को 310 डिग्री तक घुमाकर अधिक दूर तक के दृश्यों को आसानी से देख लेता है। हिरन स्वभाव से बेहद चंचल और डरपोक होते है, इनका रंग हल्का भूरा तथा शरीर पर सफेद रंग के कई धब्बे पाये जाते है, जो दिखने में बेहद आर्कषक लगते है। नर हिरन को हिरन तथा मादा हिरन को हिरणी कहा जाता है।
एक मादा हिरन एक समय में दो बच्चों को जन्म दे सकती है। जन्म होने के कुछ समय पश्चात् ही हिरन के बच्चें उछल कूद मचाते हुये चलने लगते है।
बात इसके सुनने की करे तो ये उच्च आवृति की ध्वनि को आसानी से सुन लेता है, इसके लिए यह अपने कानो को इधर-उधर घुमाकर ध्वनि को सुन लेता है। ये अपने शत्रुओं की आवाज काफी दूर से सून लेता है, इसके शत्रु इसके करीब पहुँवे इससे पहले ही यह उस स्थान से रवाना हो जाता है।
यदि इसे खतरा का आभास हो तो यह अपनी पूँछ को उपर उठाता है। जो इसके साथियों के लिए एक संकेत होता है।
0 Comments
thank for reading this article