मोबाइल रेडिएशन

मोबाइल रेडिएशन

रेडिएशन का अर्थ-  मोबाइल से निकलने वाली खतरनाक किरणे (विकिरण) है, भौतकी में प्रयुक्त विकिरण उर्जा का यह एक रूप है। विकिरण उर्जा तीन प्रकार की होेती है। अल्फा, बीटा और गामा ये सभी अस्थिर परमाणु के नाभि से उत्पन्न होते है।

रेडिएशन से निकलने वाली मुख्य किरणे एक्स रे (X-Ray) अल्ट्रा वायलेट किरणें आदि किरणे ही रेडिएशन है। आज के युग में सभी के लिए माबाईल एक आवश्यक वस्तु बन चुकी है। आज बिना मोबाईल के मनुष्य अपने आप को अधूरा महसूस करता है। घर से कुछ काम के लिए निकलते वक्त यदि हम घर पर ही माबाइल भूल जाते है। तो मन में यही रहता है। कि हम कुछ भूल गये है। आज मोबाइल का उपयोग 99 प्रतिशत लोग कर रहे है। बच्चो से लेकर बड़ो तक सभी खाली समय में मोबाइल में ही अपना समय निकालते है। बच्चे अधिकांश समय गेम आदि खेलने में व्यतीत करते है। यद्यपि डिजिटल युग में मोबाइल से कई प्रकार के लाभ प्राप्त किये जाते है। मोबाइल का उपयोग यदि मनुष्य सही रूप से करे तो अनेक प्रकार के लाभो को पाता है। यदि इसका सही ढंग से उपयोग न हो तो यह एक अभिशाप भी है।


मोबाइल रेडिएशन से बचने के उपाय

एयर हेड मोबाइल का प्रयोग करके- हेड फोन का उपयोग करके मोबाइल रेडिएशन से बचा जा सकता है। ताकि रेडिएशन हम तक न पहुँचे।

सोते समय और पाॅकेट से मोबाइल न रखे - अधिकाशतः हम सोते समय या तो फोन को तकिए के निचे रख देते है या अपने आस-पास ही रख देते हैं जिससे रेडिएशन का खतरा बना रहता है। रात को सोते समय तकिये के
निचे या अपने नजदीक भी फोन नही रखना चाहिए उस समय फोन को या तो स्विच आॅफ या  ऐरोप्लेन मोड में रखे ताकि रेडिएशन आप तक ना पहुँच पाय।






खरीदारी करते समय कम रेडिएशन का फोन ले - फोन खरीदे समय कम रेडियेशन वाला ही फोन खरीदे।  

Post a Comment

1 Comments

thank for reading this article