श्री पदमनाभास्वामी मंदिर भगवान विष्णु जी को समर्पित है।


श्री पदमानाभास्वामी जी का मंदिर भारत में तिरूअनन्तपुरम ;केरलद्ध में स्थित है। इस मंदिर में भगवाना विष्णु जी की विशाल प्रतिमा हैए जहां भगवान विष्णु शेषनांग पर विश्राम की स्थिति में है, शेषनांग उनके माथे पर फन फैलाये हुये हैए एवं माता लक्ष्मी उनके चरणों में बैठी हुयी हैए श्री पदमानाभास्वामी जी का मंदिर भगवान विष्णु जी को समर्पित है।

श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर का सांतवा दरवाजा

श्री पदमानाभास्वामी मंदिर के सांतवा दरवाजा जिसे आज भी कोई खोल नही पाया कई लोगो द्वारा इस दरवाजे के खोलने का प्रयास किया गया लेकिन जैसी ही उन्होंने दरवाजा खालने की कोशिश की विषैलो सर्पो द्वारा डस दिये गये। या फन फैलाये हुये कोबरे को देखकर भाग गये।

https://www.enaturepower.com/


योगी, महायोगी, सिद्ध पुरूष ही खोल सकता है यहा का दरवाजा 

कई सिद्धो संतो द्वारा यहां का दरवाजा खोलने की कोशिश की गयी लेकिन प्रयास विफल रहा कहां जाता हैए कि कोई सिद्ध पुरूष ही यहां का दरवाजा खोल सकता है

मंदिर में छिपा अरबो का खजाना

सोना, चाँदी, कीमती पत्थर का खजाना हैए यह मंदिर जिस धन की रक्षा सर्प करते है।

पौराणिक मान्यताये— कहा जाता है कि भगवान विष्णु एक छोटे से बालक के रूप  में आये थेए इस बालक ने पूजा मूर्ति को दूषित कर दिया जिससे ब्राह्यमण आग बबूला हो गया आगे.आगे बालक पीछे.पीछे ब्राह्यमण देखते ही बालक अदृश्य हो गया तो ब्राह्यमण जी बालक का पीछा करते हुये काफी दूर पहुँच गयेए लेकिन बालक कही दिखाई नही दिया। इसी बिच उन्होंने एक महिला की आवाज सुनी जो अपने बेटे से कह रही थी कि वह उसे अनंथान्कदु में फेक देगी।

महिला की आवाज सुनने पर ब्राह्यमण उसके पास पहुचता है और अनंथान्कदु स्थान के बारे में पूछता हैए तथा वहां के लिए प्रस्थान करता है। इस स्थान पर पहुँचने के बाद वह फिर उस बालक की खोज करने लग जाते हैए कुछ भी दिखाई नही देताए ब्राह्यमण हैरान हो जाता हैए तत्पश्चात् वह एक वृक्ष जिसमें वह बालक विलुप्त हो गया हैए धीरे.धीरे वह इलुप्पा का वृक्ष नीचे गिरता हैए तथा एक विशाल प्रतिमा का रूप धारण कर लेता हैए ब्राह्यमण समझ जाता हैए कि ये बालक भगवान विष्णु हैए इस विशाल मूर्ति को देखकर ब्राह्यमण भगवान विष्णु जी से प्रार्थना करते हैए कि प्रभो आप अपना छोटा रूप रखो ताकि मंदिर में इस विशाल प्रतिमा को स्थापित किया सकेए इस प्रकार भगवान विष्णु प्रतिमा का रूप छोटा कर देते है।
 

Post a Comment

0 Comments