क्या है हवा महल किस भगवान के मुकुट के आकार का बना हुआ है, इसका डिजायन


हवा महल का इतिहास ज्यादा पुराना नही है, लगभग 220 वर्ष पूर्व इसका निर्माण  सन् 1799 में राजपूत सवाई प्रताप सिह द्वारा किया गया। इस महल के निर्माण में वास्तुकला का प्रयोग किया गया है, जो आधुनिक युग के लिए प्रेरणा स्रोत है, हवा महल की वास्तुकला में पूर्णतः राजस्थानी शैली की अपनी झलक साफ दिखाई देती है। इस भवन का निर्माण करने के लिए लाल-गुलाबी बलुई पत्थर का प्रयोग किया गया है।


https://www.enaturepower.com/

हवा महल का डिजायन 


हवा महल का डिजयान भगवान श्री कृष्ण के मुकुट के आकार का बनाया गया है, महल के निर्माण की जिम्मेदारी वास्तुकार लालचंद उस्ताद को दी गयी मुख्य रूप से हवा महल का निर्माण राजपूत घराने की महिलाओं के लिए किया गया ताकि वे दूर होने वाली सभी क्रिया-कलापो आसानी से महल से ही देख पाये क्योंकि उस समय पर्दा प्रथा थी महिलाओ को घर से बाहर जाने की अनुममि नही थी, इसलिए वे महल से ही दूर तक होने वाली दैनिक जीवन केे क्रियाकलापो को आसानी से देख पाते थी।

हवा महल की खिड़की कितनी है

हवा महल में लगभग 953 खिड़किया है। गर्मियो के मौसन में राजपूत घराने के लोग इस घर में रहते थे। इस यहा समय इवा निरंतर बहती रहती है। हवा महल को बाहरी ओर से देखने पर यह मधुमक्खी के उल्टे छते के समान दिखाई देता है, महल मेे प्रवेश मुख्य द्वार से नही किया जाता है ।

Post a Comment

0 Comments