मणिपुर का लोकटक झील - जिसका अर्थ मणिपुर की भाषा में लोक का अर्थ नदी एवं ताक का अर्थ अंत से है। एक ऐसी झील जिसमें तैरते हुये भुखण्ड दिखाई देेते है, यह संसार की एकमात्र एक ऐसी झील है, जिसे तैरते हुये झील के नाम से जाना जाता है, लोकताक झील इम्फाल से 53 कि0मी0 की दूरी पर बिशनपुर जिले में स्थित है, इस झील में तैरता हुआ नेशनल पार्क है, इसमें तैरते हुये प्राकृतिक द्वीपो को फुमदी कहते है, जिसमे स्थानीय मछुवारे रहते है, यहा एक फ्लोटिंग नेशनल पार्क है, जिसे कीबुल लामजो के नाम से जाना जाता है।
इस पार्क में कई तरह के जानवर जैसे संगइ हिरन जो आज विलुप्त होन की कागार पर है, की जाति पायी जाती है, कछुआ, सांप, कोबरा, मार्बल्ड कैट और ऐशियन गोल्डन कैट आदि अनेक प्रकार के जानवर पाये जाते है। फ्लोटिंग नेशनल पार्क है, (कीबुल लामजो) जिसे संगाई हिरनो का अंतिम घर कहा जाता है।
दूर-दूर से पर्यटक यहां घुमने आते है, पर्यटको को नाव की सहायता से यहा पहुचाया जाता है। जहां पर्यटको को प्रकृति का अदभूत नजारा देखने को मिलता है।
0 Comments
thank for reading this article