लीची खाने के फायदे इन हिंदी

लीची का फल गुलाबी रंग का देखने में सुन्दर एवं स्वादिष्ट फल है। इसके फलो की बाहरी सतह पर छोटे-छोटे दाने के आकार के उभार होते है। यह फल रसीला और स्वादिष्ट होता है। ये फल स्वादिष्ट होने के साथ-साथ स्वास्थ्य की दृष्टि से भी महत्त्वपूर्ण है। इसमें कई विटामिन तथा मिनरल्स पाये जाते है। इसमे विटामिन A, B, और C एवं कार्बोहाड्रेट आदि पाया जाता है। इसके अलावा इसमें आयरन, पोटैशियम, फाॅस्फोरस तथा कैल्शियम आदि तत्व भी पाये जाते है। इसका वैज्ञानिक नाम लीची चिनेंसिस है।

https://www.enaturepower.com


इसके फल को 8 से 12 सप्ताह तक 1.6 से 1.7 डिग्री सेल्सियस में सटोर कर सकते है। फलों को अन्य फलों की भाँती पेड़ से फलों को सीधे न तोडकर गुच्छों एवं टहनियों के साथ तोड़ा जाता है, ताकि फल खराब न हो।


लीची के लाभ
  1. लीची के फल में पानी की मात्रा अधिक होती जो शरीर में ठंडक तथा पानी की आपूर्ति करने में सहायक है।
  2. लीची एंटीऑक्सीडेंट है, इसमें विटामिन C की प्रचुर मात्रा में पायी जाती है। इसका उपयोग करने से शरीर का इम्युन सिस्टम मजबूत रहता है।
  3. लीची का सेवन करने से कब्ज की समस्या में लाभ मिलता है।

Post a Comment

0 Comments