रक्षाबंधन का त्यौहार 2020 एवं राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

प्रत्येक वर्ष रक्षा बंधन का त्यौहार श्रावण मास की पूर्णिमा की तिथि के दिन मनाया जाता है। इस साल रक्षाबंधन का पर्व 03 अगस्त सोमवार को है। यह त्यौहार भाई और बहन का आपसी प्रेम का त्यौहार है। जिसे भारतवर्ष में बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन प्रत्येक बहिन अपने भाई के हाथ पर राखी बाधती है। और भाई के लिए शुभ कामनाऐं करती है। दूसरी तरफ भाई भी अपनी बहिन को उसकी रक्षा का वचन देता है और उपहार भेट करता है। जिन लोगों की बहिने नही होती वे इस दिन किसी को धर्म की बहन बनाकर राखी बधवाते है।



प्रातः काल बालिकायें तथा महिलाएं स्नान करके एक थाली में हल्दी, चावल, राखी, मिठाई रखते है, और भाई अपनी बहिन के पास राखी तथा टीका लगाने के लिए आते है। तत्पश्चात् रोली या हल्दी से भाई को टीका लगाया जाता है और फिर दाहिनी कलाई पर राखी बाँधी जाती है। अन्य त्यौहारों की भाँती इस त्यौहार में भी तरह-तरह पकवानो का विशेष महत्त्व है। इस अवसर पर कई प्रान्तों में राखी गुरुओं तथा ब्राहृाणों द्वारा भी अपने यजमान को बांधी जाती है और बदले में धन, वस्त्र आदि ब्राहृाणों द्वारा प्राप्त किया जाता है। राखी बधवाते समय ब्राहृाण इस श्लोक का उच्चारण करते है।

येन बद्धो बलिराजा दानवेन्द्रो महाबलः।
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल।।

अर्थात— जिस रक्षासूत्र से महान शक्तिशाली दानवेन्द्र राजा बलि को बाँधा गया, उसी रक्षासूत्र से मैं तुझे बाँधता हूँ हे रक्षासूत्र तुम अपने संकल्प से कभी भी विचलित न हो।

3 अगस्त को राहुकाल सुबह 07:30 मिनट से 09:30 तक है, राहुकाल में भी कोई शुभ कार्य करना उचित नही माना जाता है, इसी दिन भ्रदाकाल भी है, जो सुबह 09:29 मिनट तक ही है। उसके बाद का समय राखी बाँधने के लिए उचित है। पौराणिक मान्याओं के अनुसार भ्रदा शनि की बहन है। जो स्वभाव से उग्र है। प्राचीन मान्यताओं के अनुसार भ्रदा को ब्रहृााजी ने श्राप दिया था कि जो कोई भी भद्राकाल में कोई शुभ कार्य करेगा उसका कार्य सफल नही होगा।

राखी बांधने का मुहूर्त—  09:27:30 से 21:11:21 तक
अवधि — 11 घंटे 43 मिनट
रक्षाबंधन अपराह्न मुहूर्त — 13:45:16 से 16:23:16 तक
रक्षाबंधन प्रदोष मुहूर्त — 19:01:15 से 21:11:21 तक
राहुकाल. प्रात— 7:30 से 9:00 बजे तक (राहुकाल में राखी न बांधें)



Post a Comment

0 Comments