गणेश चतुर्थी 2020

भगवान श्री गणेश प्रथम पुज्य है, किसी भी शुभ कार्य का प्रारम्भ करने से पूर्व भगवान श्री गणेश का पुजन किया जाता है, तत्पश्चात् ही शुभ कार्य का प्रारम्भ करना हिन्दु धर्म संस्कृती में शुभ माना जाता है। यद्यपि प्रत्येक माह में चतुर्थी तिथि आती है, लेकिन भाद्रपद के शुक्ल पक्ष में आने वाली चतुर्थी को विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश का जन्म हुआ था, विशेषकर दक्षिणी भारत में इस त्योहार को बडे़ हर्षोलास के साथ मनाया जाता है।

 https://www.enaturepower.com/


यह त्योहार 10 दिनों तक मनाया जाता है, जो गणेश चतुर्थी के दिन प्रारम्भ होता है, तथा आनंद चतुर्थी के दिन समाप्त होता है, जिस दिन मूर्ति का विर्सजन किया जाता है। इस दिन भगवान श्री गणेश का व्रत एवं पूजन करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। 

गणेश चतुर्थी और विसर्जन

चतुर्थी के दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश जी घर में विराजते है, तथा 10वें दिन पूरी विधि-विधान गणपति बाबा की मूर्ति का विसर्जन किया जाता है। गणेश चतुर्थी के दिन पूजा दोपहर के समय की जाती है। मान्यता है, कि विघ्नहर्ता गणेश जी का जन्म इसी समय हुआ था।

गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त 2020

इस वर्ष गणेश चतुर्थी दिनांक 22 अगस्त शनिवार को मनाया जायेगा, गणेश चतुर्थी का प्रारंभ- मध्यरात्री 1:59 मिनट पर तथा समापन 22 अगस्त रात्रि 11:38 मिनट तक रहेगा।

Post a Comment

0 Comments