उत्तराखण्ड के उत्तकाशी जिले में भागीरथी नदी के तट पर विश्वनाथ का प्राचीन एवं पवित्र मंदिर स्थित है। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। मंदिर के चारों और प्रकृती के सुन्दर मनोरम दृश्य है। उत्तरकाशी को प्राचीन समय में विश्वनाथ की नगरी कहा जाता था, पुराणों में इसे ‘सौम्य काशी’ के नाम से जाना जाता है।
उत्तरकाशी का प्राचीन नाम बाड़ाहाट है, मान्यता है, कि उत्तरकाशी का विश्वनाथ मंदिर के दर्शनों का फल काशी विश्वानाथ (बनारस) के दर्शनों के फल के बराबर मिलता है। यहाँ एक प्राचीन शिवलिंग है, जिसकी लंबाई लगभग 56 सेमी0 है, इस शिवलिंग की दिशा दक्षिण की ओर है। मंदिर के गर्भ गृह में पार्वती और गणेश जी की मूर्तिया है, मंदिर के बाहरी कमरे में नंदी विराजमान है, तथा मंदिर में साक्षी गोपाल ओर मार्कंडेय की मूर्ति ध्यानस्त अवस्था में है। यहाँ माता का एक मंदिर है, जो देवी सती को समर्पित है। भारत में काशी नाम से दो मंदिर प्रसिद्ध है। पहला बनारस में काशी और दूसरा उत्तरकाशी में ।
प्राचीन मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर का निर्माण परशुराम जी द्वारा किया गया, सन् 1857 ई0 में गढ़वाल के राजा सुदर्शन शाह की पत्नी कांती द्वारा इस मंदिर की मरम्मत की गयी। उत्तरकाशी एक धर्मनगरी है, गंगोत्री जो प्रमुख धामों में से एक धाम है, उत्तरकाशी जनपद में ही स्थित है, यहां ही गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर आयी थी, राजा भगीरथ ने यहां घनघोर तपस्या की थी।
0 Comments
thank for reading this article